हल्द्वानी में प्रेशर हॉर्न पर पुलिस का बड़ा एक्शन! 47 चालान – 47 हजार वसूले

Spread the love

हल्द्वानी: हल्द्वानी में प्रेशर हॉर्न के बढ़ते उपयोग पर अब पुलिस सख्त हो गई है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर शहर में प्रेशर हॉर्न के खिलाफ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सीपीयू की संयुक्त टीमों ने अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 47 वाहन चालकों के चालान किए और उनसे 47 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला।

अभियान के दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों की गहन जांच की गई तथा मौके पर ही प्रेशर हॉर्न उतरवाकर ज़ब्त किए गए।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने साफ कहा कि प्रेशर हॉर्न पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। ये आम जनता के लिए परेशानी और ध्वनि प्रदूषण का बड़ा कारण बनते हैं, इसलिए नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि शहर के मध्य किसी भी वाहन में प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर तत्काल हटाने और चालानी कार्रवाई की जा रही है, ताकि शहर में ध्वनि प्रदूषण को कम किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दूसरे चरण में मोटर पार्ट्स विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि वे प्रतिबंधित पार्ट्स की बिक्री न करें, अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर में ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

मनोज कुमार कत्याल
एसपी सिटी, हल्द्वानी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *