एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे की खेप बाजार पहुंचने से पहले रोकी

Spread the love

पिथौरागढ़। मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग फ्री देवभूमि” के संकल्प को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के कुशल नेतृत्व और सटीक रणनीति में जनपद की एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 05 जनवरी 2026 को क्षेत्राधिकारी कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी टीम को चरस तस्करी से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने टकाना तिराहे के पास घेराबंदी की, जहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए चरस को राजमा के कट्टे के भीतर छिपाकर ले जा रहे थे, लेकिन एसओजी टीम की सतर्कता और प्रोफेशनल कार्रवाई से उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई। इस कार्रवाई से नशे की एक बड़ी खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रेम सिंह उर्फ पिरमू निवासी ग्राम फापा बादनी, थाना मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ उम्र 33 वर्ष तथा भवान सिंह पाना निवासी ग्राम फापा बादनी, थाना मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस दौरान पुलिस टीम ने 4 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 16 किलो राजमा और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पूरी कार्रवाई में एसओजी टीम के उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव और कांस्टेबल सतेंद्र सुयाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पिथौरागढ़ पुलिस का कहना है कि “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *