बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब 24 फरवरी 2026 को होगी अगली तारीख

Spread the love

नई दिल्ली/हल्द्वानी। उत्तराखंड के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में एक बार फिर सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार इस संवेदनशील मामले की अगली संभावित सुनवाई अब 24 फरवरी 2026 को होगी। इससे पहले मामले की तारीख 3 फरवरी 2026 निर्धारित की गई थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि 10 दिसंबर को यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उसी दिन क्रम संख्या 15 पर दर्ज एक अन्य प्रकरण में लंबी बहस के चलते बनभूलपुरा मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को सुनवाई की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब इसे फरवरी 2026 तक के लिए टाल दिया गया है।

इस प्रकरण को लेकर उत्तराखंड, विशेषकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

अब्दुल मतीन सिद्दीकी
मुख्य याचिकाकर्ता

रेलवे भूमि विवाद के मुख्य याचिकाकर्ता अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार हल्द्वानी रेलवे प्रकरण की अगली तारीख अब 24 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। अब एक बार फिर सभी की निगाहें फरवरी 2026 में होने वाली संभावित सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के रुख से इस बहुचर्चित मामले की दिशा और भविष्य स्पष्ट हो सकेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *