बनभूलपुरा पुलिस ने 918 ग्राम चरस के साथ तस्कर को दबोचा

Spread the love

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को दबोच लिया।

दिनांक 25 नवंबर 2025 को गोला बाईपास रोड स्थित यात्री शेड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 25 वर्षीय योगेश सिंह बोरा, निवासी ग्राम सुनकोट (थाना मुक्तेश्वर) को 918 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। वह स्कूटी संख्या UK04 AR 6927 पर चरस का परिवहन कर रहा था।

अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उ0नि0 जगवीर सिंह, कानि0 दिलशाद अहमद, का0 सुनील कुमार, का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG) और का0 अरुण राठौड़ (SOG) शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *