अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का डंडा, सील

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवी बाजपेयी के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने गत 15 अगस्त को हल्द्वानी के नवाबी रोड पर मल्ला गोरखपुर स्थित विपरीत जय दुर्गा कॉलोनी में निर्मित खण्डलेवाल कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण में भवन तीन पृथक पृथक स्वीकृत मानचित्र पाए गए।

तीनों मानचित्रों के सापेक्ष मौके पर संयुक्त रूप से लगभग 21.00 गुणा 19.40 वर्ग मी० क्षेत्रफल में लोअर बेसमेन्ट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल एवं चतुर्थ तल का निर्माण कार्य बिना पार्किंग प्राविधान के किये जाने के पर प्राधिकरण टीम ने सुसंगत धाराओं में वाद योजित किया। वही वाद योजित होने के बाद भी शुलभ खण्डेलवाल, हिमांशु खण्डेलवाल एवं शशि खण्डेलवाल के द्वारा स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण को समाधान के आधार पर नियमितिकरण हेतु शमन आवेदन न किये जाने तथा स्वीकृक्ति से अतिरिक्त तृतीय तल एवं चतुर्थ तल के निर्माण को यथा स्थिति में सीलबन्द कर दिया गया।

इसके साथ ही प्राधिकरण की टीम ने अतिरिक्त शुलभ खण्डेलवाल के गोरखपुर मल्ला, जय दुर्गा कॉलोनी के सामने खण्डेलवाल कॉम्पलेक्स के पीछे हल्द्वानी में निर्मित आवासीय भवन के द्वितीय तल के आधे भाग में पुष्कर सिंह रौतेला का परिवार निवासरत होने के कारण आधे भवन को सीलबन्द किया गया, तथा ग्राम मल्ला गोरखपुर, जय दुर्गा कॉलोनी के सामने, खण्डेलवाल के पीछे नवाबी रोड हल्द्वानी में विक्की खान के द्वारा लगभग 7.45 गुणा 9.45 वर्ग मी० माप में संयुक्त उपयोग की गैलरी में शटर लगा कर किये गये निर्माण को भी यथा स्थिति में सीलबन्द किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *