हल्द्वानी। युवा वैश्य महासभा हल्द्वानी में आज एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन के अध्यक्ष अतुल जायसवाल की संस्तुति पर और महामंत्री कपिल अग्रहरि एवं वरिष्ठ सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद नई नियुक्तियों की घोषणा की गई।
इस अवसर पर, प्रकाश कंशल को कोषाध्यक्ष और यश गुप्ता को सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। नई टीम को अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल, महामंत्री तनुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, और वरिष्ठ सदस्य आलोक शारदा, सुरेश केसरवानी, विनीत अग्रवाल, रजत माहेश्वरी, संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष उमेश गुप्ता, जलज वार्ष्णेय, और वैभव गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी, ऐसी उम्मीद सभी सदस्यों ने व्यक्त की।

