
हल्द्वानी: हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के दौरान गंगापुर कबड़वाल क्षेत्र में प्रत्यापित किए गए कई हरे-भरे पेड़ों में अब जीवन के नए संकेत दिखाई देने लगे हैं। इन पेड़ों पर कलियों का आना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक और उत्साहजनक परिणाम माना जा रहा है।
इसी क्रम में कालू सिद्ध मंदिर परिसर में लगाए गए पवित्र पीपल के पेड़ का भी सफलतापूर्वक प्रत्यापन किया गया। प्रत्यापन की सफलता के उपरांत मंदिर के महंत कालू गिरी जी द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कर ईश्वर से पर्यावरण संतुलन और हरियाली के संरक्षण की कामना की गई।
इस अवसर पर नगर आयुक्त परितोष वर्मा, किच्छा शुगर मिल के निदेशक ए.पी. बाजपेई, लेखाधिकारी गणेश भट्ट सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इसे विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण का संतुलित उदाहरण बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की पहल को जारी रखने की बात कही।

