
हल्द्वानी। इबराम अली पुत्र स्व. हनीफ, निवासी सरोवरनगर, पोस्ट कैलासखेडा, तहसील गदरपुर, जिला उधमसिंहनगर द्वारा कुमाऊं आयुक्त कार्यालय में एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोहम्मद दानिश पुत्र जमील अहमद, निवासी सरोवरनगर पोस्ट केलाखेड़ा, तहसील गदरपुर, जिला उधमसिंहनगर ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निर्वाचन वर्ष 2025 में ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा और विजयी घोषित हुए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, मोहम्मद दानिश सामान्य वर्ग से संबंधित हैं तथा उनका ओबीसी जाति प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनाया गया था, जिसे चुनाव नामांकन से पूर्व ही निरस्त किया जा चुका था। इस तथ्य की जानकारी तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर को भी दी गई थी, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। वर्तमान में मोहम्मद दानिश ग्राम प्रधान पद पर बने हुए हैं तथा उन्होंने निरस्त प्रमाण पत्र को बहाल कराने हेतु कोई कानूनी प्रक्रिया भी नहीं अपनाई है।
दिनांक 20.12.2025 को प्राप्त शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता, विपक्षी, तहसीलदार गदरपुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) उधमसिंहनगर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के समक्ष उपस्थित हुए। इस दौरान आयुक्त द्वारा शिकायतकर्ता को निर्देशित किया गया कि वह इस आशय का शपथपत्र प्रस्तुत करें कि संबंधित ओबीसी जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो चुका है।
आयुक्त कुमाऊं मंडल द्वारा डीपीआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि शपथपत्र प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

