हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत मिलने के क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह के द्वारा लाइन नंबर 16 इंदिरा नगर में छापेमारी की गई। जिसमें अवैध क्लिनिक को सील किया गया और झोलाछाप डॉक्टर को चेतावनी दी गई की वह कहीं पर भी दवाइयां नहीं देंगे।


सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा आम जनता से भी अपील की गई है कि अपनी जान के साथ खिलवाड़ ना करें, तथा सही डॉक्टर से ही अपना इलाज कराए, जिससे कि आगे होने वाली किसी भी परेशानी से बचा जा सके। इंदिरानगर एक मीनार की मस्जिद के पास एक झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया, जिसका मेडिकल सील कर दिया गया है, दुकान में सर्जरी से संबंधित सामान भी देखा गया। निरीक्षण में एक्सपायरी दवाई भी पाई गई। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, ड्रग्स निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, अंकित बोरा व मेडिकल टीम उपस्थित रही।
