बनभूलपुरा में चला बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान, बिना दस्तावेज वालों पर कार्रवाई

Spread the love

हल्द्वानी— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हल्द्वानी के बनभूलपुरा समेत विभिन्न क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सघन अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सीओ नितिन लोहनी तथा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने किया।

प्रशासन के अनुसार, बनभूलपुरा क्षेत्र में अन्य राज्यों व शहरों से आकर बसे लोगों की संख्या काफी अधिक है। इनमें से कई विभिन्न कार्यों में संलग्न हैं, जबकि कुछ की गतिविधियां पूर्व में संदिग्ध पाई गई थीं। इसी के मद्देनज़र पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया।

अभियान के दौरान कई लोगों का सत्यापन न होने पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, हल्द्वानी में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है, ताकि किसी भी अवांछनीय गतिविधि को समय रहते रोका जा सके

प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने आस-पास रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन स्थानीय थाने में अवश्य कराएं, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *