हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर महोदय के निर्देश पर आज, 26 मार्च 2025 को औषधि विभाग के अधिकारियों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित 6 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन स्टोर्स के लाइसेंस, फार्मासिस्ट, मानकों के अनुसार औषधियों का भंडारण, और क्रय-विक्रय अभिलेखों का सत्यापन किया गया।
औषधि निरीक्षक मीनाक्षी से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण में पाया गया कि राज मेडिकल स्टोर, अंश मेडिकल स्टोर, केजीएन मेडिकल स्टोर, अब्दुल सलाम मेडिकल स्टोर और मदीना मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, औषधियों के भंडारण में अनियमितताएं, और बिलों का सत्यापन न मिलने के कारण इन स्टोर्स पर तत्काल प्रभाव से क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई। इन दुकानों को बंद कर दिया गया और लाइसेंस के निलंबन की संस्तुति की गई।
इसके अलावा, न्यू शमा मेडिकल स्टोर पर मनः प्रभावी औषधियों का सत्यापन न होने और फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति के कारण उस दुकान का क्रय-विक्रय भी रोका गया और मौके पर दुकान बंद कर दी गई। लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की गई है।
टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक बीरज कुमार भी शामिल थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और औषधि व्यवसाय में मानकों का पालन किया जा सके।
