
हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को लेकर चल रहे आरोपों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पदाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित समाज से निकलकर राष्ट्रीय महामंत्री तक पहुंचे दुष्यंत गौतम की छवि धूमिल करने के लिए कांग्रेस द्वारा अनर्गल और आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। दर्जाधारी मंत्री दिनेश आर्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार भाजपा नेताओं का चरित्र हनन करने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड में दोषियों को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है, इसके बावजूद कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है। आर्य ने स्पष्ट किया कि अनुसूचित समाज इस तरह की साजिशों की घोर निंदा करता है और सच के साथ मजबूती से खड़ा है।

