हल्द्वानी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) वंदना ने शुक्रवार को नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज, हल्द्वानी का दौरा कर निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम, स्ट्रॉन्ग रूम, डाटा मैनेजमेंट कक्ष, मतगणना कक्ष और निर्वाचन सामग्री कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन सामग्री की जांच करते हुए निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली सामग्री के किट में चेकलिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक सामग्री सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार मतदान बैलेट पेपर से होगा। मतदाताओं को बैलेट पेपर मोड़ने की सही प्रक्रिया समझाने के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि एमबी इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में कालाढूंगी, लालकुआं और हल्द्वानी की मतगणना होगी।

मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट, टेंट, बैरिकेडिंग, टेबल आदि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने जानकारी दी कि मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। अभिकर्ताओं और कार्मिकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी और अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
