काठगोदाम: दीपावली पर्व को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी सर्किल, थाना, और चौकी प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और बाहरी लोगों की सघन चेकिंग का आदेश जारी किया है। इसके तहत विशेष रणनीति अपनाते हुए पुलिस टीमें सक्रिय रूप से चेकिंग अभियान में जुट गई हैं।
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 29 अक्टूबर 2024 को खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार की टीम के साथ काठगोदाम के गोलापार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 15,500 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चैकिंग अभियान में एस.आई. मनोज कुमार, अरुण सिंह राणा, कांस्टेबल प्रमोद कुमार और कांस्टेबल योगेश कुमार शामिल रहे।