सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेने के लिए रामपुर वकील से मिलने आया मुकेश बोरा गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी के लालकुआं थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुकेश बोरा को रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई थीं। मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 1 सितंबर 2024 को लालकुआं थाना में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी मुकेश बोरा ने उसे दुग्ध समिति लालकुआं में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत की, तो आरोपी के ड्राइवर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच के दौरान पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।

गिरफ्तारी से बचने के लिए मुकेश बोरा लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने उसके स्थायी और वर्तमान आवासों पर दबिश दी, लेकिन वह फरार रहा। बाद में, आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर उसकी संपत्तियों की कुर्की की गई।

आखिरकार, पुलिस ने रामपुर में उसे गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, आरोपी को फरार कराने में मदद करने वाले चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी धारा 212 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ दिनेश सिंह फ़र्त्याल, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *