मिल्क फॉर स्माइल : आंचल

Spread the love

हल्द्वानी। दुग्ध उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन आगे आ रहा है। डेयरी फेडरेशन की ओर से ‘मिल्क फॉर स्माइल इनिसिएटिव शेयर द गुडनेस’ नामक कार्यम के तहत जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को आंचल दूध, लस्सी और मिठाई दी जा रही है।

इसी के तहत लामाचौड़ निगलटिया स्थित कृष्ण प्रेमरमन वृद्धाश्रम एवं हिमालयन नवजीवन संस्था बाल आश्रम फतेहपुर, आश्रम रेव समिति चौफला चौराहा जवाहर ज्योति दमुवादूंगा में डेयरी विकास विभाग के निदेशक संजय कुमार खेतवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ भ्रमण कर बच्चों और वृद्धजनों को आंचल दूध, लस्सी और मिठाई का वितरण किया।

निदेशक डेयरी विकास श्री खेतवाल ने कहा कि विभाग समाज के गरीब और जरूरतमंद तबके के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। वृद्ध और गरीब बच्चों की सेवा करने का संकल्प आंचल द्वारा लिया गया है। इसके तहत असहाय, दीनहीन और निराश्रित लोगों को एक सप्ताह तक आंचल परिवार द्वारा लगातार दूध, लस्सी और मिठाई वितरित की जाएगी। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।

इस दौरान उपनिदेशक डीपी सिंह,, प्रबंधक विपणन यू.सी.डी.एफ. संजय सिंह भाकुनी, हेमंत पाल, लोकेश शर्मा, गौरव चौहान, सुमित तिवारी, मोहन पाण्डे, कुलदीप रैक्वाल, गणेश जोशी, चंद्रशेखर, अनिल कुमार के अलावा प्रकाश डिमरी आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *