सर्दियों में भी धधके पहाड़ों के जंगल: नैनीताल–रामगढ़ में वनाग्नि से दहशत, वन्यजीवों पर बढ़ा संकट

Spread the love

नैनीताल। सर्दी के मौसम के बावजूद पहाड़ी इलाकों में जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। नैनीताल और रामगढ़ ब्लॉक के आसपास के जंगल इन दिनों वनाग्नि की चपेट में हैं। जंगलों में लगी आग लगातार फैलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है।

वनाग्नि के कारण जंगलों में रहने वाले वन्य जीवों पर भी गंभीर संकट खड़ा हो गया है। आग से बचने के लिए जानवर अपने प्राकृतिक आवास छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भटक रहे हैं, जिससे मानव–वन्यजीव संघर्ष की आशंका भी बढ़ गई है। वहीं जंगलों में लगी आग से उठ रहा धुआं स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रहा है और लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है।

प्रशासन को जैसे ही आग लगने की सूचना मिल रही है, वन विभाग और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि नैनीताल के समीप जंगलों और रामगढ़ क्षेत्र के कुछ स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, जिन पर वन विभाग और दमकल विभाग की संयुक्त कार्रवाई से काबू पा लिया गया है।

जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए हैं कि बारिश न होने के कारण क्षेत्र पूरी तरह सूखा हो चुका है, ऐसे में जंगलों में आग की घटनाओं की आशंका बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग को अलर्ट मोड में रहने, आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ललित मोहन रयाल, जिलाधिकारी नैनीताल।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *