
हल्द्वानी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पूरे कुमाऊं मंडल में देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है। नैनीताल, जिम कॉर्बेट सहित तमाम प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटलों व रिसॉर्ट्स की बुकिंग तेज है, वहीं आने वाले वीकेंड के चलते पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
इसी को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को यातायात संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए और पार्किंग स्थलों का सही उपयोग हो। ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए जोन बनाकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिस पर प्रभावी ढंग से काम किया जा रहा है।
न्यू ईयर के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने कहा कि जहां-जहां पार्टियां आयोजित होंगी, वहां पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ फायर व सेफ्टी के सभी मानकों का पालन कराया जाए। साथ ही ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को बड़ी संख्या में पर्यटक कैंची धाम, गर्जिया मंदिर, जागेश्वर सहित कुमाऊं मंडल के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में इन स्थलों पर भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों के चलते सड़क किनारे रखी सामग्री से जाम की स्थिति न बने, इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। रानीखेत, कौसानी और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले पर्यटक नैनीताल जिले से होकर गुजरते हैं, ऐसे में जाम से बचाव के लिए पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की गई है।
इसके अलावा कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि सड़क किनारे ट्रक और बसें अनावश्यक रूप से खड़ी न हों। इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
कुमाऊं कमिश्नर

