
रूदपुर। जनपद उधम सिंह नगर में लगातार बढ़ते कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आदेश जारी करते हुए 29 दिसंबर (सोमवार) को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि ठंड और घने कोहरे के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।


