हल्द्वानी की सबसे बड़ी चोरी: राधिका ज्वेलर्स से एक करोड़ से अधिक के जेवरात और नकदी साफ

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में चोरी की अब तक की सबसे बड़ी वारदात सामने आई है। शहर के प्रमुख राधिका ज्वेलर्स शोरूम में चोरों ने एक करोड़ से अधिक रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

ज्वेलरी शोरूम के मालिक नवनीत शर्मा ने बताया कि चोरी शोरूम के बगल में चल रहे एक दुकान के निर्माण कार्य के दौरान की गई। आशंका है कि चोरों ने निर्माणाधीन दुकान का फायदा उठाकर शोरूम में सेंध लगाई और बेहद योजनाबद्ध तरीके से इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने शोरूम में रखी एक बड़ी तिजोरी को काटने का भी प्रयास किया, लेकिन मजबूत सुरक्षा के चलते वे तिजोरी तोड़ने में असफल रहे। इसके बावजूद चोर बड़ी मात्रा में कीमती जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं फॉरेंसिक टीम भी सबूत जुटाने में लगी हुई है।

पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे किसी संगठित और पेशेवर गिरोह का हाथ हो सकता है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।

इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर लिया है और कई टीमें गठित की गई हैं। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। बगल की दुकान किराए पर दी गई थी, जो बिना सत्यापन के दी गई थी और उसी के जरिए पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।

वहीं, दुकान स्वामी शुभम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। रविवार सुबह जब दुकान पहुंचे तो सारा सामान गायब मिला। बगल की दुकान से ही सेंधमारी की गई है और करीब एक से सवा करोड़ रुपये का सामान चोरी हुआ है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *