नशे में धुत युवक ने लगाई बुलेट में आग, कई वाहन जलकर हुए राख — पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

  • आधी रात का तांडव: नशे में युवक ने बुलेट समेत कई वाहनों में लगाई आग!
  • CCTV में पकड़ा गया आगजनी का आरोपी, पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा
  • अज्ञात नहीं रहा आगजनी का आरोपी — शराब के नशे में किया था हंगामा
  • बाइकें जलाकर राख, कई वाहन क्षतिग्रस्त
  • एसएसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: आगजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: मसूरी में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने नशे की हालत में खड़ी मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। शिकायतकर्ता सुनील सिंह नवल, निवासी टिहरी बायपास रोड, मसूरी ने कोतवाली मसूरी में दी तहरीर में बताया कि दिनांक 16 नवंबर 2025 की रात उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल MH PS 4185 घर के पास खड़ी की थी। रात्रि करीब 3:30 बजे बाहर आने पर उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी, जिससे बुलेट पूरी तरह जल गई। आग ने अन्य आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलों और स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जबकि कुछ वाहनों के हेडलाइट और पार्ट्स को भी क्षति पहुंचाई गई।

तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मु.अ.सं. 48/25, धारा 324(5) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की, जिसमें एक स्थानीय युवक रात लगभग 2:30 बजे से दो घंटे तक घटनास्थल के आसपास संदिग्ध रूप से घूमता हुआ नजर आया।

CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान कर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने अत्यधिक शराब के नशे में उक्त घटना को अंजाम दिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *