
भवाली। कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के प्राथमिक व महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल भवाली–रातीघाट बाईपास निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने सड़क निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति से आयुक्त को अवगत कराया।
अधिशासी अभियंता के अनुसार, 18.2 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित बाईपास में से 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं डामरीकरण पूर्ण हो चुका है। शेष 10.2 किलोमीटर में पहाड़ कटिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है और वर्तमान में कलमठ, सुरक्षा दीवारों सहित अन्य निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। साथ ही, बाईपास को राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा से जोड़ने हेतु प्रस्तावित पुल निर्माण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है।
आयुक्त ने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मार्ग के तैयार होने से कैंचीधाम क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और पहाड़ी जिलों को जाने वाले वाहनों के आवागमन में भी सुगमता आएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवाली बाईपास को जोड़ने वाले मोटर पुल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण अगले दो महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

अपने भ्रमण के दौरान आयुक्त दीपक रावत शिव शक्ति धाम, खैरना भी पहुंचे, जहां उन्होंने सोमवारी महाराज गुफा में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से यह स्थल अत्यन्त महत्वपूर्ण है और यहां सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मंदिर कमेटी की ओर से आपदा के दौरान संभावित नुकसान को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्यों की मांग पर आयुक्त ने सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा, आयुक्त ने विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे वाहन पार्किंग सहित अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मोनिका, अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

