नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, 1 सितम्बर को सभी स्कूल बंद

Spread the love

नैनीताल। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 31 अगस्त की दोपहर जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 1 सितम्बर 2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनज़र जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने आदेश जारी करते हुए सोमवार 1 सितम्बर को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक), आंगनबाड़ी केंद्र तथा समस्त शैक्षिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश से नदी-नालों और गाड-गधेरों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है, जिससे दुर्घटना की संभावना को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहते हुए आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव की तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *