हल्द्वानी में सीएम धामी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से दिया पर्यावरण और लोकतंत्र बचाने का संदेश

Spread the love

हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफटीआई परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत, कुमाऊं की आईजी रिद्धिम अग्रवाल, विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत प्रशासन, पुलिस और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदाताओं से घरों से बाहर निकलकर भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और गांवों में सशक्त नेतृत्व के गठन के लिए हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है। वहीं, हल्द्वानी में नालों के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर है और राज्य सरकार सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए संकल्पित रूप से कार्य कर रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *