हल्द्वानी: जनपद नैनीताल में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 17 अप्रैल 2025 को रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के प्लेटफार्म नंबर-03 के ओवरब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 11.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ भोदू पुत्र एजाज, निवासी वार्ड नंबर 24, गफूर बस्ती, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल, उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल दिलशाद अहमद और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।