- बुजुर्ग की हत्या और 24 लाख रुपये लूटने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
- बुजुर्ग की हत्या कर नहर में फेंका शव
- पुलिस ने सुलझाया रहस्य: बुजुर्ग की हत्या और लाखों रुपये लूटने का मामला
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर उसके बैंक खाते से 24 लाख रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक का शव देवबंद की नहर से बरामद किया गया है।
क्या हुआ मामला?
दिनांक 06.03.2025 को वादी संजय कुमार ने रायपुर थाना में एक प्रार्थना पत्र दायर कर बताया कि उनके चाचा जगदीश (68 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से लापता हैं। जगदीश, जो देहरादून के नत्थुवाला ढांग इलाके में किराए पर रहते थे, का मोबाइल 01-02-2025 से बंद था। मकान मालिक से बात करने पर पता चला कि वह 2-3 दिन से घर नहीं लौटे हैं। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
पुलिस की जांच और सुराग
पुलिस टीम ने जांच में पाया कि मृतक जगदीश खनन विभाग से सेवानिवृत्त थे और उनके बैंक खाते से यूपीआई के जरिए लगातार पैसों का लेन-देन हो रहा था। जांच में पता चला कि यह लेन-देन मोहित नाम के एक व्यक्ति के खाते में हो रहा था। मोहित को हिरासत में लेने पर उसने अपने मामा प्रवीण त्यागी के साथ मिलकर जगदीश की हत्या करने और उनका शव देवबंद की नहर में फेंकने की बात स्वीकार की।
हत्या की योजना
आरोपी मोहित ने बताया कि वह जगदीश को 4 साल से जानता था। जगदीश अक्सर गुजरोवाला चौक पर बैठते थे, जहां मोहित ई-रिक्शा चलाता था। जगदीश ने मोहित को बताया था कि वह अविवाहित हैं और उनके पास कोई वारिस नहीं है। साथ ही, उनके बैंक खाते में 24-25 लाख रुपये जमा हैं। इस जानकारी का फायदा उठाते हुए मोहित ने अपने मामा प्रवीण के साथ मिलकर जगदीश को देवबंद ले जाकर उनकी हत्या कर दी और उनका शव नहर में फेंक दिया।
लूटे गए पैसे और बरामदगी
आरोपियों ने जगदीश के बैंक खाते से 13 लाख रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर किए। इसके अलावा, पुलिस ने मृतक का सिम कार्ड, 3.5 लाख रुपये का चेक, 3 लाख रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल की गई सेंट्रो कार बरामद की। प्रवीण के घर से 1.80 लाख रुपये नकद और जगदीश के नाम की 5 लाख रुपये की एफडी भी जब्त की गई।
पुलिस टीम मे उ0नि0 प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर, उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला, उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी, अपर उ0नि0 सुशील बलूनी, का0 किशनपाल, का0 प्रेम पंवार, का0 मुकेश कण्डारी, का0 पंकज ढौंडियाल, का0 गजेन्द्र सिंह, कानि0 प्रदीप कुमार, का0 चालक दिनेश सिंह, हे0कानि0 किरन कुमार (एसओजी नगर) शामिल रहे।
