किच्छा, उत्तराखंड: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एंटी नार्कोटिक्स टीम ने ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम भानु प्रताप (पुत्र राम चंद्र, निवासी ग्राम खानपुर, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली) और हेमंत कुमार (पुत्र विजय पाल, निवासी ग्राम चक्दाहा, थाना शाही, जिला बरेली) हैं। एसटीएफ टीम ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही की और दरउ मार्ग के पास से इन तस्करों को पकड़ा।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह अफीम मीरगंज से खरीदकर लाए थे और इसे किच्छा, रुद्रपुर, बाजपुर क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे ननुआ नाम के एक व्यक्ति से अफीम खरीदते हैं, जो मीरगंज में रहता है। इसके अलावा, एसटीएफ टीम को पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी पता चले हैं, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने इस मामले में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। संपर्क के लिए नंबर 0135-2656202 और 9412029536 जारी किए गए हैं।
इस कार्यवाही में एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम के निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, एचसी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद और आरक्षी मोहित जोशी मौजूद रहे। वहीं, थाना किच्छा पुलिस टीम से एसआई हेम चंद्र और आरक्षी उमेश सिंह ने भी सहयोग किया।
एसटीएफ ने स्पष्ट किया है कि ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
