हल्द्वानी: निर्वाचन अधिकारी ए. पी. वाजपेई ने आज बनभूलपुरा स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदान के पहले घंटे में ही केंद्रों पर भीड़ में कमी आई है। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों पर अधिक भीड़ देखी जा रही है, वहां अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वाजपेई ने आगे कहा कि मतदान का समय शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है, लेकिन इस दौरान जो भी मतदाता केंद्र में उपस्थित होंगे, उन्हें अपना वोट डालने का पूरा अधिकार होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से अपना वोट डालें।
