देहरादून। तड़के करीब 1:33 बजे देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के पास स्थित ओएनजीसी चौक पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचा। वहां एक कंटेनर और एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में मिली, जिसमें इनोवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल मिला।
घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए 108 एंबुलेंस से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंद्रेश अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंटेनर किशन नगर चौक से आ रहा था, जबकि इनोवा बल्लूपुर चौक से देहरादून की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण इनोवा चालक कंटेनर की क्रॉसिंग को सही ढंग से भांप नहीं सका और क्रॉसिंग के दौरान इनोवा कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग को हादसे की वजह माना जा रहा है।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में मारे गए युवाओं की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
- गुनीत कौर (19), निवासी साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
- कुणाल कुकरेजा (23), निवासी राजेंद्र नगर, देहरादून, मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश
- ऋषभ जैन (24), निवासी राजपुर रोड, देहरादून
- नव्या गोयल (23), निवासी तिलक रोड, देहरादून
- अतुल अग्रवाल (24), निवासी कालिदास रोड, देहरादून
- कामाक्षी (20), निवासी कावली रोड, देहरादून
घायल युवक की पहचान
घायल युवक की पहचान सिद्धेश अग्रवाल (25), निवासी राजपुर रोड, देहरादून, के रूप में हुई है। फिलहाल उसका इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस की अपील
इस दर्दनाक हादसे के बाद देहरादून पुलिस ने युवा वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन सावधानी से चलाएं और ओवरस्पीडिंग से बचें। पुलिस का कहना है कि तेज गति में वाहन चलाने के कारण कई युवा दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि समाज को भी अपूरणीय क्षति हो रही है।