“रॉन्ग साइड और रफ्तार पड़ी भारी, दून पुलिस ने कार की सीज

Spread the love

देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को तेज गति, रॉन्ग साइड ड्राइविंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी गेट लालतप्पड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक टाटा टियागो कार संख्या यूके-14-डी-0945 को रोका। यह वाहन नेपाली फार्म की ओर से अत्यंत तेज गति में विपरीत दिशा से लालतप्पड़ की ओर आ रहा था। पुलिस द्वारा मौके पर वाहन को रोककर जांच की गई। वाहन चालक विशाल पुत्र सुखविंदर, निवासी नक्षत्र वाटिका, ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार से जब रॉन्ग साइड और तेज गति में वाहन चलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।

पुलिस के अनुसार चालक द्वारा लोक मार्ग पर विपरीत दिशा में तेज एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर स्वयं तथा आमजन के जीवन को गंभीर खतरे में डाला गया, जिससे किसी भी समय गंभीर सड़क दुर्घटना होने की प्रबल संभावना थी। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही वाहन को सीज कर दिया तथा वाहन चालक के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0 10/2026 धारा 281 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब तक यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन आगे से ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसे गंभीर मामलों में सीधे अभियोग पंजीकृत कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दून पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सदैव यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन का संचालन निर्धारित लेन एवं दिशा में ही करें। रॉन्ग साइड एवं तेज गति से वाहन चलाना न केवल चालक के लिए, बल्कि सामने से आ रहे निर्दोष लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। यातायात नियमों का पालन करना केवल कानूनी बाध्यता ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान भी है। वाहन चलाते समय की गई छोटी सी लापरवाही जीवनभर का दर्द बन सकती है और परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छिन सकती हैं।

इस कार्रवाई को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ उप निरीक्षक विनय मित्तल के नेतृत्व में कांस्टेबल गोनी पुरी एवं कांस्टेबल रविन्द्रपाल द्वारा अंजाम दिया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *