हरिद्वार: कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 08 अप्रैल 2025 को लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो संदिग्ध व्यक्तियों मोनू पुत्र राजकुमार और सचिन पुत्र श्याम सिंह सैनी, दोनों निवासी टोडा कल्याणपुर, कोतवाली रूड़की, हरिद्वार को बिना नंबर की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिलें चोरी की हैं।
सख्ती से पूछताछ करने पर सचिन ने बताया कि वह और मोनू बचपन के दोस्त हैं और मोनू के जरिये उसकी मुलाकात गौरव नामक युवक से हुई थी। इसके बाद इनके गिरोह में अंकित पुत्र धूपनारायण सिंह निवासी सोसायटी रोड, केशनगर, थाना कोतवाली लक्सर भी शामिल हो गया। सचिन और मोनू नशे के आदी हैं और अपनी आदतों को पूरा करने के लिए साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे।
यह गिरोह हरिद्वार, रूड़की, मंगलौर, सहारनपुर और हरियाणा से मोटरसाइकिलें चोरी करता था। गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले या सुनसान इलाकों में रेकी कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के दौरान एक सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करता जबकि अन्य सदस्य आसपास निगरानी रखते थे। सचिन ने कई वारदातों को कबूल किया, जिनमें मई 2024 में बुरिया गुरुद्वारा यमुनागर और हनुमान कॉलोनी बीएसएम चौक से दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें, मार्च 2024 में पनियाला चांदपुर से हीरो स्प्लेंडर, फरवरी 2025 में मंडी सहारनपुर से हीरो सुपर स्प्लेंडर, मार्च 2025 में रामनगर कोर्ट के पास से हीरो स्प्लेंडर, मई 2025 में मच्छी मोहल्ला चौक से एक बुलेट, अप्रैल 2025 में मालवीय चौक और सोनाली पार्क से स्प्लेंडर प्लस, और मार्च 2025 में नेहरू स्टेडियम के पास से एक स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं। इसके अलावा, नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मंगलौर से एक सीडी डीलक्स और सिकंदरपुर भगवानपुर से एक हयाते मोटरसाइकिल चोरी करना भी उन्होंने स्वीकार किया।
गिरोह का सदस्य अंकित मोटरसाइकिल खोलने और उन्हें मोडिफाई कर बेचने में माहिर है। चुराई गई मोटरसाइकिलों को शक्ति विहार कॉलोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खंडहर में छिपाया गया था। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से कुल 13 मोटरसाइकिलें और दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स बरामद किए, जिनमें से छह मोटरसाइकिलें दर्ज मुकदमों से संबंधित थीं।
पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी रखते हुए चेकिंग के दौरान गौरव पुत्र विजयपाल निवासी गोधना, थाना पुरकाजी, जिला मुज़फ्फरनगर, हाल निवासी सलेमपुर महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार को भी पनियाला रोड से बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है।
इस अभियान में SHO अमरजीत सिंह, व0उ0नि0 आनन्द मेहरा, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, अ0उ0नि0 मनीष कवि, अ0उ0नि0 आशीष कुमार, हे0का0 इसरार, हे0का0 लखपत सिंह, हे0का अशोक तिवारी, का0 नितिन, का0 भूपेन्द्र, का0 महिपाल सीआईयू और हो0गा0 सुबोध शामिल रहे।