दो तस्कर स्मैक सहित गिरफ्तार, पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने की कार्रवाई

Spread the love

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में 28 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस टीमों द्वारा मौके पर ही विधिक कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पहली गिरफ्तारी – शाहरुख उर्फ चेटा मलिक:
दिनांक 6 अगस्त 2025 को थाना बनभूलपुरा के SI मनोज यादव अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम स्लाटर हाउस के पीछे गोला पार्किंग क्षेत्र में पहुंची, तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की। युवक ने अपना नाम शाहरुख उर्फ चेटा मलिक (निवासी इन्द्रानगर) बताया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से 11.66 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह स्मैक बबलू नामक व्यक्ति से लाया था और खुद भी स्मैक का आदी है। ज्ञात हो कि वह हाल ही में जेल से छूट कर आया था। गिरफ्तारी की समस्त कार्रवाई मौके पर की गई तथा बरामद माल को विधिसम्मत रूप से सील किया गया।

दूसरी गिरफ्तारी – फईम उर्फ बब्लू:
इसी दिन, दूसरी टीम SI नीरज चौहान के नेतृत्व में गश्त पर थी। गोला पार्किंग क्षेत्र में सज्जाद की झोपड़ी के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया और भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे झोपड़ी के भीतर चारपाई के पास दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम फईम उर्फ बब्लू (निवासी इन्द्रानगर) बताया और बताया कि उसके पास स्मैक है। उसके पास से 17.40 ग्राम (शुद्ध वजन 16.02 ग्राम) स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल क्षेत्र से यह स्मैक लाता है और स्वयं भी सेवन करता है व कुछ बेचता है।

दोनों अभियुक्तों को NDPS एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों घटनाओं में मानवाधिकार आयोग व सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधिसम्मत कार्यवाही की गई। बरामद माल की वीडियोग्राफी भी मौके पर की गई तथा अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *