हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्कूटी सवार दो युवतियों को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। दुघर्टना में घायल युवतियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवतियों को मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ओपन यूनिवर्सिटी रोड पर एक ट्रक संख्या यूपी 25 जी 9074 के चालक ने पीछे से स्कूटी संख्या यूके 04 वाय 7519 को टक्कर मारकर फरार हो गया।
स्कूटी सवार युवतियों में कविता नोलिया उम्र 25 वर्ष पत्नी पंकज सिंह नोलियां व सविता बिष्ट उम्र 30 वर्ष पत्नी पान सिंह बिष्ट निवासी नीलियम कॉलोनी डहरिया हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवतियों को मृत घोषित कर दिया। इधर चौकी प्रभारी नवीन मंडी विजय मेहता का कहना है कि ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया गया है, तथा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही हैं।
