मूसलाधार बारिश, कई मोटर मार्ग बंद, गोला का जल स्तर बढ़ा

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पिछले 36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे जिले में पांच राज्य मार्ग सहित कुल 39 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। इन मार्गों को खुलवाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हल्द्वानी में 165 मिमी, नैनीताल में 133 मिमी और धारी में 120 मिमी दर्ज की गई है।

इसके अलावा, अन्य इलाकों में भी बारिश जारी है, जिससे धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे भी भारी बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई के द्वारा बताया गया कि वहीं गोला का जलस्तर भी 45000 क्यूसेक है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *