भीमताल। उत्तराखंड में मानव जीव संघर्ष काम होने का नाम नही ले रहा है। इसकी बानगी शनिवार को नैनीताल जिले के भीमताल में देखने को मिली। यहां खेत में काम करने गई महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बाघ को नरभक्षी घोषित करने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक भीमताल के पिनरो तोक डोब की रहने वाली 36 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी भुवन चंद शाम के समय अपने घर से कुछ की दूरी पर खेत मे काम करने के लिए गई थी। इस दौरान घाट लगाए बैठे बाघ ने उनपर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि बाघ के हो रहे हमलों को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीण बाघ को नरभक्षी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह के समय उनपर बाघ ने झपट्टा मारने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सूझ बूझ के चलते उनकी जान बच गई।
