हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही बाइक चोरियों के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने विशेष टीम का गठन किया, जिसके बाद पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने 20 जुलाई 2025 को मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी क्षेत्र के जंगल में दबिश देकर तीन अभियुक्तों – आशीष राम उर्फ कांचा, हिमांशु सम्मल और मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें – दो अपाचे (UK04U-4526, UK04M-8248) और एक सुपर स्प्लेंडर (UK04J-8614) बरामद की गईं।
गिरफ्तारी के दौरान की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो बाइकें बेस अस्पताल की पार्किंग से और एक नानक स्वीट्स के पास से चोरी की थीं। इनमें से एक बाइक उन्होंने किच्छा निवासी मोहम्मद हसन को चार हजार रुपये में बेची थी, जबकि बाकी दो बाइकों को जंगल में छुपा दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों में आशीष राम उर्फ कांचा (निवासी राजपुरा, हल्द्वानी), हिमांशु सम्मल (निवासी चोरगलिया), और मोहम्मद हसन (निवासी किच्छा, उधम सिंह नगर) शामिल हैं। तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बरामद बाइकों से संबंधित एफआईआर क्रमशः 241/25, 243/25 और 244/25 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज की गई हैं।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, सिमरन, मनमोहन सिंह रौतेला, और कांस्टेबल संतोष बिष्ट, अनिल गिरी तथा दिनेश नगरकोटी शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता की सराहना की है।
