
हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर तथा पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए इरशाद नेता के घर के पास, वार्ड नंबर 25 में संदिग्ध दिख रहे तीन व्यक्तियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चरस की भारी मात्रा बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों में ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल निवासी सतीश चन्द्र आर्या से 431 ग्राम चरस, ललित मोहन आर्या से 450 ग्राम चरस तथा वार्ड नंबर 25, बनभूलपुरा निवासी मो. इदरीश से 400 ग्राम चरस बरामद की गई। कुल 1 किलो 281 ग्राम चरस की बरामदगी की गई है।
अभियुक्तों से चरस लाने के स्रोत के बारे में पूछताछ जारी है। थाना बनभूलपुरा में उनके विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज यादव, उपनिरीक्षक बबीता मेहरा, हे.का. गुरमेज सिंह, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, मो. अतहर, मो. यासीन और शिवम कुमार शामिल रहे।
