हल्द्वानी: दिनांक 14 जुलाई 2025 को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की चौधरी कॉलोनी, गौजाजाली निवासी आशा देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी 9 वर्षीय पुत्री वंदना साहू के गले से एक अज्ञात व्यक्ति ने सोने का लॉकेट छीन लिया और मौके से फरार हो गया। यह घटना गणपति विहार गौजाजाली क्षेत्र में हुई थी। शिकायत मिलते ही थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 187/25 धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत मामला दर्ज कर जांच अपर उप निरीक्षक हेमंत कुमार को सौंपी गई।
प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की और स्थानीय मुखबिरों की सहायता ली। लगातार प्रयासों के बाद 19 जुलाई 2025 को पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्त हिमांशु पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कश्यप, निवासी वार्ड नंबर 2 राजपुरा, कोतवाली हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त को हिमालयन स्कूल के सामने गोला बायपास रोड स्थित टीन शेड के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से लूटा गया सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया गया।