हरिद्वार जनपद में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक फरार अभियुक्त को कुछ ही घंटों में दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 07 अप्रैल 2025 को कोतवाली भगवानपुर क्षेत्र में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त अंशुल सैनी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम हरचंदपुर, थाना मंगलौर को उपचार हेतु संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया गया था।
लेकिन दिनांक 08 अप्रैल 2025 को सुबह के समय अंशुल सैनी टॉयलेट जाने के बहाने वाशरूम गया, जहां उसने खिड़की तोड़कर अस्पताल से फरार होने का दुस्साहस कर डाला। इस घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर तत्काल कई पुलिस टीमें गठित की गईं और जिले भर में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी व पतारसी के माध्यम से उसका पीछा जारी रखा और घटना के मात्र 7 घंटे के भीतर थाना गंगनहर क्षेत्र से अभियुक्त अंशुल सैनी को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया।
फरारी की इस घटना के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
