हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा फैमली एडाप्सन एरिया दमुवाढूंगा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। उक्त शिविर में राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के जनरल मेडिसिन विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, महिला व प्रसूति रोग विभाग, बाल रोग विभाग, ई0एन0टी0 विभाग, नेत्र रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, पैथोलॉजी विभाग, दंत रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया।
स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का परीक्षण कर हीमोग्लोबिन, शुगर, लंबाई, वजन, बी0पी0 आदि की जांच की गयी। चिकित्सा शिविर का सफल संचालन डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, डा0 साधना अवस्थी विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में डा0 ठक्कर हेमा, डा0 रूद्रेश नेगी, डा0 नीतू, डा0 ईशान, डा0 मीनाक्षी, डा0 दीपक जोशी, विजय वर्मा, हेम तिवारी, जी0 एस0 रावत आदि का विशेष सहयोग रहा।