
नैनीताल। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय में लंबित नक्शों और आपत्ति में भेजे गए मामलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पिछले एक माह में आए आवेदनों की पत्रावलियों का गहन अवलोकन करते हुए बार-बार आपत्ति लगाने की प्रक्रिया को समाप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण अंतर्गत लंबित वादों का निस्तारण यथासमय किया जाए और सबसे पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। साथ ही उन्होंने भवन मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया। सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु सप्ताह में आपत्ति निवारण शिविर लगाए जाएं, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध भवन निर्माण पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही कार्यालय में दस्तावेजों के व्यवस्थित रखरखाव और अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने लंबित प्रकरणों की सुनवाई, कंपाउंडिंग कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और लापरवाह अभियंताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सचिव प्राधिकरण को दिए।
