हल्द्वानी। कुमाऊँ के साथ-साथ अन्य राज्य के मरीजों के लिए भी डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी वरदान साबित हो रहा है। चिकित्सालय में दिन-प्रतिदिन विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये जा रहे है। इसी कड़ी में डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने उत्तर प्रदेश बरेली के दो मरीजों का मेरूदंड (स्पाइनल कॉर्ड) में ट्यूमर और लालकुआ के एक मरीज का चर्बी की गांठ मे ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया है।
बरेली निवासी 36 वर्षीया महिला कमर में असहनीय दर्द, 21 वर्षीय युवक कमर में दर्द व पैरों में कमजोरी की वजह से चल नही पा रहा था तथा लालकुआ निवासी 7 वर्षीय बालक चर्बी में गांठ होने के कारण उपचार के लिए डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की न्यूरो सर्जरी ओपीडी में पहुचे। न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा तीनों मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया, जिसमें युवक व महिला के मेरूदंड (स्पाइनल कॉर्ड) में ट्यूमर की पुष्टि हुई। वही बच्चे की चर्बी की गांठ में ट्यूमर का पता चला।
न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने तीनों मरीजों के अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि तीनों मरीज ठीक है व स्वास्थ्य लाभ ले रहे है, जिन्हें शीघ्र ही डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। उक्त ऑपरेशन में एनस्थिीसिया विभाग व अन्य चिकित्सकीय टीम, ओ0टी0 टैक्निशियन व नर्सिग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में उक्त ऑपरेशन के लिए 3-4 लाख रूपये खर्च करने पड़ते, लेकिन सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उक्त ऑपरेशन मामूली खर्च में किये गये। डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने मरीजों का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक करने पर न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज वं चिकित्सकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सालय व हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि कुमाऊ के साथ-साथ अन्य राज्य के शहरों से भी ऐसे मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व जो उपचार हेतु बड़े-बड़े शहरों में नही जा सकते, ऐसे मरीज उपचार व जटिल ऑपरेशन के लिए डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में आ रहे है। चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड घारक भर्ती रोगियों का उपचार, ऑपरेशन व दवाईयां निःशुल्क मुहैया करायी जा रही है और रोगी व उनके तीमारदार सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ लेकर प्रसन्न हो रहे है।
