हल्द्वानी में मेयर और पार्षद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से अब तक मेयर पद के लिए 14 नामांकन पत्र बेचे गए हैं, जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी, दीप चंद्र पांडे, ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। पार्षद पद के लिए 288 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।
रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेई ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मेयर और पार्षद पदों के लिए जमानत धनराशि जमा करने और निर्वाचन व्यय खाता खोलने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की हल्द्वानी मुख्य शाखा के साथ-साथ नवीन मंडी और कमलवागांजा शाखाओं में भी व्यवस्था की गई है। बैंक मैनेजर मिहिर सिंह ने बताया कि इन शाखाओं में प्रत्याशियों की सुविधा के लिए काउंटर अपराह्न 2:30 बजे के बाद भी खुले रहेंगे। इसके अलावा, रविवार को भी ये शाखाएं निर्वाचन संबंधित कार्यों के लिए खुली रहेंगी।
प्रशासन ने प्रत्याशियों से अपील की है कि वे नामांकन प्रक्रिया को समय पर पूरा करें और आवश्यक नियमों का पालन करें।
