अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया तस्कर

Spread the love

हल्द्वानी: जनपद में मादक पदार्थों की विक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी की अगुवाई में गठित टीम ने एक व्यक्ति को अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मोहम्मद फुरकान (23 वर्ष), पुत्र मोहम्मद सफी, निवासी ला० न० 08, अब्दुल्ला बिल्डिंग, वार्ड नंबर 21, थाना वनभूलपुग (नैनीताल) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था और गश्त के दौरान अभियुक्त को वनभूलपुग के पास स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के नजदीक एक सफेद कपड़े में लिपटे काले बैग में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए। बैग से 21 अदद Buprenorphine Hydrochloride Injection IP 2 ML (RESIGESIC) और 21 अदद Pheniramine Maleate Injection 10 ML बरामद किए गए।

इस मामले में थाना हल्द्वानी में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल नरेंद्र गिरी, कांस्टेबल हरीश रावत और कांस्टेबल विनोद नाथ मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *