रामनगर: रामनगर थाना क्षेत्र में लगातार तीन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी बिरजू मयाल को गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 27 जुलाई 2025 को राकेश नैनवाल, दिनेश मेहरा और नीमा देवी द्वारा एक के बाद एक तहरीरें दर्ज कराई गईं, जिनमें गाली-गलौज, धमकी, पैसों की जबरन मांग और महिलाओं से अभद्रता जैसे संगीन आरोप लगाए गए।
राकेश नैनवाल की शिकायत पर एफआईआर संख्या 279/25 धारा 351(3)/352 बीएनएस, दिनेश मेहरा की शिकायत पर एफआईआर संख्या 280/25 धारा 308(2)/351(3) बीएनएस और नीमा देवी की शिकायत पर एफआईआर संख्या 281/25 धारा 74/115(2)/351(3)/352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अलावा बिरजू मयाल पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोगों को डराने-धमकाने, झूठे आरोप लगाकर अवैध वसूली करने और जनसुरक्षा को खतरे में डालने के भी आरोप हैं। रामनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को रामपुर रोड हाइवे स्थित मंडी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, बिरजू मयाल पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी की कार्रवाई उपनिरीक्षक गगन दीप, उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा, उपनिरीक्षक राजकुमारी, कांस्टेबल अमित राणा और कांस्टेबल शेखर की टीम द्वारा की गई। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।