देहरादून: माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और उनकी गतिविधियों की नियमित निगरानी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थानों में 94 नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
दिनांक 15 जून 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे टीम गठित कर इन हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान गतिविधियों की गहन जांच करें और उनकी स्थिति का अपडेट प्राप्त करें। निर्देशानुसार थाना क्षेत्रों में गठित पुलिस टीमों ने संबंधित हिस्ट्रीशीटरों के घर पहुंचकर उनकी स्थिति जानी।
अभियान के दौरान 70 हिस्ट्रीशीटर अपने स्थान पर मौजूद पाए गए, जो वर्तमान में छोटे-मोटे कार्यों से जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं 09 हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद हैं, 01 जिला बदर, 06 अन्य जिलों में चले गए हैं, 02 अस्पताल में भर्ती हैं, 02 नशा मुक्ति केंद्र में इलाजरत हैं और 01 की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि 03 हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी नहीं मिल सकी, जिनकी तलाश हेतु विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
सभी सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है। साथ ही, उनकी गतिविधियों पर निरंतर सघन निगरानी की जा रही है ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाए जाने के संकल्प को और मजबूती मिल सके।