देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशानुसार देहरादून जनपद के सभी नगर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में आज, 17 नवंबर 2024, को बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण या अपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस ने सघन चेकिंग करते हुए 250 से अधिक वाहनों के चालान किए और 60 वाहनों को सीज किया। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाया गया। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज पूरे रखें और नियमों का पालन करें।