
हल्द्वानी: बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते कई जगह हादसों की खबरें सामने आईं। इन्हीं घटनाओं में तुलसी देवी नामक महिला गधेरे में बह गई थी, जिसका शव बहकर हल्द्वानी के गोला नदी तक पहुंच गया। शव को बाहर निकालने में स्थानीय युवकों ने एसडीआरएफ और पुलिस टीम की मदद की।
स्थानीय युवकों के इस सहयोग और मानवीय कार्य को देखते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा निरीक्षक सुशील कुमार ने युवकों का हौसला बढ़ाया। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें नकद ₹1000 व मिठाई का डिब्बा देकर सम्मानित किया गया।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि युवकों ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। मृतका का शव निकालने में उनका सहयोग मानवता की मिसाल है। इस कार्य से प्रेरणा लेकर समाज के अन्य लोग भी आगे आएंगे।
सहयोग करने वाले युवकों में इरफान, इरशाद हुसैन उर्फ बाबू, ज़ीशान सैफी, सद्दाम, अरमान, करीम और आदिल शामिल रहे।
