हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में नाले में बच्चा के बहने की सूचना है। बुधवार दिनांक 31-07-2024 को तेज बारिश के बाद शनि बाज़ार नाले में 07 साल का बच्चा मोहम्मद रिज़वान पुत्र मोहम्मद हसनैन बह गया, ऐसी सूचना मिली। सूचना पाते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बच्चे के डूबने की सूचना भी स्पष्ट नहीं है।