देहरादून। उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 नवंबर 2024 को एसएसपी देहरादून के निर्देश पर राजपुर थाना पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस को सूचना मिली कि एक KIA गाड़ी (नंबर UK07TD6895) में भारी मात्रा में गांजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा है, जिसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर के विभिन्न इलाकों में बेचने की योजना है। सूचना के आधार पर पुलिस ने CSI तिराहा, ओल्ड मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिग्गी से 60 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर गाड़ी में मौजूद आरोपी बबलू पुत्र राजन (32), निवासी सपेरा बस्ती, मथुरावाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से अवैध गांजा और चरस की सप्लाई कर रहा है। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर से जावेद नामक व्यक्ति के जरिए गांजा खरीदता था, जो इसे बिहार से कंटेनरों में मंगवाता है। आरोपी गांजा को छोटे-छोटे पैकेट में पैक कर बस्तियों जैसे सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती, मथुरावाला और चंद्रभागा बस्ती में ऊंचे दामों पर बेचता था। वह उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी सप्लाई करता था। आरोपी द्वारा हर दो-तीन दिन में अलग-अलग टैक्सियों का उपयोग कर गांजा की खेप लाने का खुलासा हुआ है। पुलिस अब जावेद और अन्य तस्करों की तलाश कर रही है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में 60 किलो गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है, और KIA गाड़ी को जब्त किया गया। इस सफलता में क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी, थानाध्यक्ष राजपुर पी.डी. भट्ट, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट, कांस्टेबल सुशील, सत्येंद्र पंवार और अमित भट्ट शामिल रहे।